
आजसू छात्र संघ ने भगवान बिरसा व संत विनोबा भावे को किया नमन्।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
कैथा स्थित आजसू छात्र संघ के प्रधान कार्यालय में आजसू छात्र संघ ने धरती आबा भगवान बिरसा की जयंती पर भगवान बिरसा मुंडा को व आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि पर आचार्य विनोबा भावे को श्रद्धांजलि अर्पित नमन् किया।इस अवसर पर आजसू छात्र के पदाधिकारियों ने दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा अबुआ दिशुम,अबुआ राज के प्रणेता थे।जल-जगंल-जमीन हक अधिकार, स्वाभीमान, संस्कृति की उन्होंने लड़ाई लड़ी। भगवान बिरसा महान स्वतंत्रता सेनानी व सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक सुधार के अगुवा थे।महज पच्चीस वर्ष की अल्पायु में ही वे अपने कर्मों से इंसान से भगवान हो गए। हम आजसू छात्र संघ भगवान बिरसा को उनकी जयंती पर नमन् करते हैं।वहीं आचार्य विनोबा भावे भू-दान आंदोलन के प्रणेता थे उनका जीवन एक दर्शन है। उन्होंने राजनीति,समाज सुधार, सांस्कृतिक पुनर्जागरण आदि क्षेत्र में महती भूमिका निभाई।आज उनके पुण्यतिथि पर हम सभी को उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज में स्थापित करना है।इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार महतो,विभावि सचिव अमित कुमार,नगर परिषद वरीय उपाध्यक्ष विकास कुमार,उपाध्यक्ष दयानंद कुमार, नप उपाध्यक्ष आकाश कुमार, छात्र नेता अजय आस्था, सतिश कुमार, प्रेम मुंडा उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button