
करोना से बेखबर होकर नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट जतिंदर पाल सिंह
छत्तीसगढ़ :पिछले साल करोना का कहर सब ने देखा और उस हाल को कोई दोहराना नहीं चाहता व कोई नहीं चाहता कि इस स्थिति में कोई आए और करोना जैसी महामारी का शिकार हो । देश की सरकार करोना के लिए जो कदम बढ़ा रही हैं रोकथाम के लिए मगर इसमें सबसे बड़ा कदम खुद लोगों को उठाना पड़ेगा अपनी रक्षा के लिए उन्हें नियमों पर चलना पड़ेगा और नियम टूटने से लॉकडाउन का कहर सब को भुगतना पड़ता है मगर इस बात से सारे अनजान जब भी लॉकडाउन किया जाता है लोगों की निराशा दिखती है लॉगडॉउन् खुलते वही चौक में लगे गोलगप्पे के ठेलों में भीड़ पाई जाती है आखिर क्यों नहीं समझ रहे गलती कहां हो रही है हम खुद लापरवाह हो गए हैं। हमें करोना जैसी बीमारी नहीं चाहिए और हम नियम कायदा मानना नहीं चाहते कुछ लोगों की गलती से या महामारी तेजी से फैलने लगती है और लोगों को इसका भुगतान करना पड़ता है और क्यों नहीं इस पर कोई विशेष कदम उठाया जा रहा किस बात का इंतजार किया जा रहा है क्या मृत्यु दर बढ़ने लगेगी तब पता लगेगा इस प्रकार की कोई बातें हो उससे पहले ही विशेष कदम उठाकर इस पर पूर्णता रोक लगाया जाए। अभी भी कुछ संख्या में नजर आ रहे हैं करोना से पीड़ित लोग और यह कुछ से ज्यादा संख्या बढ़ने में समय नहीं लगता जो हम सब ने देखा है तो शासन प्रशासन इस पर विशेष ध्यान दें और कुछ बढ़ने से पहले विशेष रोकथाम हेतु प्रक्रियायाएं शुरू करें जिन पर पाबंदी लगी गई थी सब हटा दी गई और समस्त छूट दी गई जैसे पहले था अगर करोना की लहर जिसे हम तीसरी लहर कह रहे हैं वह आती है तो जवाबदार कौन होगा लोग मानने वाले नहीं इस पर शासन प्रशासन को ही ध्यान देना होगा और विशेष आग्रह है कि गंभीरता से लेते इस पर ध्यान दिया जाए जिस सेजिससे संख्या बिल्कुल समाप्त हो क्योंकि अभी भी जारी है करोना का लहर ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button