
राजस्व विभाग के आर आई एवं पटवारियों का जांजगीर-चांपा जिले में किया जाएगा स्थानांतरण!
जांजगीर चांपा रोहित कुमार आजाद की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा जिला कार्यालय की भू अभिलेख नजूल शाखा में आज भी लंबित पड़े हैं सैकड़ों प्रकरण, नहीं हो रही वर्षों से सुनवाई ,किंतु अब जांजगीर चांपा जिले में जिले के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एक ही स्थान पर ढाई वर्षो से पदस्थ राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक आर आई एवं पटवारियों के स्थानांतरण करने के संबंध में जिले की भू अभिलेख शाखा के प्रभारी को तत्काल जिले के सभी विकासखंडों के आर आई एवं पटवारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, तथा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के आदेशानुसार अब जिले के सैकड़ों की संख्या में आर आई एवं पटवारी जो कि एक ही स्थान पर ढाई वर्षो से पदस्थ हैं, या की अनेकों स्थानों पर तो न जाने कितने सालों से आर आई एवं पटवारी जमे हुए हैं, इन सभी को अब अपना स्थान बदलना होगा, तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार इन्हें अन्यत्र विकासखंडों में स्थानांतरित किया जाएगा
ज्ञात हो कि राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक आर आई एवं पटवारी का पद प्रमुख होता है, तथा आम आदमी को भी अपने छोटे-छोटे जमीन संबंधी, नामांतरण, बटवारानामा या की अन्य कार्यों के लिए आर आई/ पटवारी के पास जाना होता है, किंतु अनेकों बार देखा जाता है कि आम नागरिक भी अनेकों स्थानों पर आर आई/ पटवारियों की मनमानी एवं उनकी तानाशाही के चलते परेशान नजर आते हैं, तथा आम नागरिकों के छोटे-छोटे कामों के लिए कई आर आई एवं पटवारियों द्वारा मोटी रकम की मांग की जाती है जिसकी शिकायतें घूम फिर कर जनदर्शन के माध्यम से या कि छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ नेताओं के पास आम नागरिकों द्वारा समय-समय पर की जाती है
तथा छत्तीसगढ़ शासन एवं जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर ने जिले के आर आई एवं पटवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है, जिससे हो सकता है कि आने वाले समय में आम नागरिकों को होने वाली इन छोटी-छोटी समस्याओं से निजात मिल सके, एवं लोगों को अपने राजस्व विभाग संबंधित कार्यों में और अधिक सरलता हो सके, वहीं दूसरी ओर जांजगीर-चांपा जिला कार्यालय के भू अभिलेख नजूल शाखा में भी आम नागरिक अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिए वर्षों से चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं, तथा फाइलों पर धूल जम गई है, किंतु नजूल शाखा के अधिकारी/ कर्मचारीयो के कानों में जूं तक नहीं रेंगती, जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला को चाहिए कि जिला कार्यालय की इस शाखा में भी ऐसे लंबित पड़े प्रकरणों की समीक्षा करें कि आखिर में ये प्रकरण क्यों लंबित पड़े हैं, तथा आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button