
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के स्टार रेटिंग, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवॉर्ड हेतु चयनित नगरपालिका चाम्पा, 20 को दिल्ली में राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त करेंगे नपाध्यक्ष जय थवाईत…
चांपा रिपोर्टर अमनप्रीत सिंह भाटिया
चाम्पा – राज्य शासन एतद द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 नवम्बर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के स्टार रेटिंग, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवॉर्ड हेतु नगरपालिका परिषद चाम्पा का चयन होने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत को दिल्ली कार्यक्रम में अवॉर्ड प्राप्त करने हेतु आमन्त्रित किया गया है जहां माननीय राष्ट्रपति जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा।
चाम्पा नगर के लिये यह एक गौरवशाली क्षण है कि महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा नगर को सम्मानित किया जावेगा, जिससे कोसा काँसा औऱ कंचन की नगरी चाम्पा नगर का पूरे देश एक नई पहचान बनेगा तथा नगर पालिका को और भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आने वाले समय मे स्वच्छ सुंदर और विकासशील चाम्पा का सपना साकार होगा।
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अवॉर्ड के लिये चाम्पा ने जो अपना स्थान बनाया है उसके लिए नगरपालिका प्रशासन की रणनीति, विशेषकर स्वच्छता दीदियों ने जो काम चाम्पा के लिए किया है वो काबिले तारीफ रहा है इसके लिए नगरवासियों का भरपूर सहयोग रहा है जिसके कारण ही आज चाम्पा नगर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षण अपने आप मे खास है क्योंकि ये चाम्पा नगरवासियों का सम्मान है, क्योंकि नगरवासियों के सहयोग से ही ये सम्मान हमे मिल रहा है, इससे प्रदेश औऱ पूरे देश मे चाम्पा नगर की एक नई पहचान बनेगा और हमारा नगर विकास का इतिहास रचेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button