
चाम्पा में सिख समाज के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के गुरु पर्व को समर्पित प्रभात फेरी शुरू
चांपा रिपोर्टर अमनप्रीत सिंह भाटिया
सिख समाज के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व 19-20 नवंबर को गुरुद्वारा सिंह सभा चाम्पा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गुरु साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी शुक्रवार 12 नवंबर को शुरू हुई। सुबह अरदास के बाद संगत ने नगर में प्रभात फेरी निकाली गई।
शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में ज्ञानी श्री निहाल सिंह ने अरदास कर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया गया। जो निशान साहिब की अगुवाई में मुख्य मार्ग बरपाली चौक होते हुए स्टेशन चौक होते हुए बरपाली चौक सरदार बलजिंदर सिंह के आवास पर पहुंची। यहां पर शब्दगुरु का जाप किया गया। जिसमें अरदास के बाद प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब पहुँची इस मौके पर सिख समाज एवं सिंधी समाज के महिला,पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। 19-20 को होगा समागम एवं लंगर एवम चाम्पा गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में शुरु प्रभात फेरी 18 नवंबर तक चलेगी। जो विभिन्न कस्बों में होते हुए लोगों के घरों में अरदास के बाद गुरुद्वारा साहिब में समाप्त होगी। एवम चाय नास्ता होगा सिख समाज ने प्रभात फेरी में भी प्रतिभाग करने के लिए अपील की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button