
राष्ट्रवादी टीम हल्ला बोल द्वारा कांग्रेस सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल में वैट कम नही करने के खिलाफ टीम हल्ला बोल ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
चाम्पा रिपोर्ट अमनप्रीत सिंह भाटिया
केंद्र की मोदी सरकार ने दीपावली पर पेट्रोल डीजल में कमशः 10 और 5 रु की छूट दी और फिर राज्यो में अपने अपने राज्यो में पेट्रोल डीजल में छूट दी लेकिन छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल में वैट कम नही करने के खिलाफ टीम हल्ला बोल ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
कलेक्टरेट में ज्ञापन देते हुए हल्लाबोल के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की हल्लाबोल के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अभी तक पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के लिए केंद्र को कोसती थी अब जब केंद्र ने एक्ससाइज ड्यूटी कम कर दी तो राज्य सरकार प्रदेश ने वैट कम करने पर आनाकानी कर रही है इसलिए जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल में कीमत कम करें
हल्ला बोल की विधि प्रमुख सुनीता मानिकपुरी ने कहा कि अगर राज्य सरकार इस छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल में वेट कम नहीं करती तो जल्द ही टीम हल्ला बोल लोगों के बीच जाकर पोस्टकार्ड अभियान चलाएगी और बताएगी की केंद्र सरकार ने एक्ससाइज ड्यूटी कम कर दिया है और राज्य सरकार कम नही कर रही है और जनता को भर्मित कर है और टीम हल्ला बोल इस मुद्दे पर जनता को जागरूक करने का काम लगातार कर रही है
इस अवसर पर राकेश चंद्राकर , मंजुला सिंह,करन सिंह भाटिया ,दीपशिखा यादव , श्रद्धा तिवारी, श्वेता पांडेय , सुधाकर तम्बोली, ज्ञानेंद्र कश्यप, दिपेश जलकारे, हर्ष पटेल, नितिन पटेल, रूपेश यादव , आनंद गुप्ता ,रौनक श्रीवास्तव, आशीष पटेल, विक्रम प्रताप सिंह, सहित राष्ट्रवादी टीम हल्ला बोल के कार्यकर्ता उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button