
ग्रामीण खिलाड़ियों को अच्छी प्लेटफार्म देने की जरूरत :-मनोज कुमार महतो
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
किसान स्पोर्टिंग क्लब दिगवार के तत्वाधान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैच सोमवार को आतिशबाजी के बीच संपन्न हुआ।समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के नगर परिषद उपाध्यक्ष सह आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि के वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा,चितु महतो उपस्थित थे।
इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया मौके पर उपाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस कमी है तो संसाधनों की।अगर इन खिलाड़ियों को अच्छे प्लेटफार्म दी जाए तो यही खिलाड़ी बेहतर खिलाड़ी रूप में साबित हो सकते है।समापन मैच एएसयस क्लब कैथा रामगढ़ बनाम 11 स्टार क्लब रांची के बीच खेला गया। जिसमें स्टार क्लब रांची की टीम विजय रही। मैच में रेफरी के रूप में कुलदीप दादू,पंकज कुमार,सुरेश कुशवाहा थे इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर तथा बैज लगाकर किया गया।
मौके मनोज गिरि,विनोद कुमार कुशवाहा,पवन यादव, मंगल मुंडा,जानकी यादव,मनोहर कुशवाहा,शशिकांत गिरी,राजकुमार कुशवाहा,राजू राम, सुरेंद्र कुमार,शशिकांत गिरि, शंकर कुमार,संजय कुमार, राजेंद्र महतो, नागेश्वर महतो, दिनेश उर्फ मैनेजर,प्रकाश कुमार महतो, विवेक मिश्रा, दिलीप कुमार आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button