
स्मार्ट एजुकेशन प्वाइंट उद्धाटन समारोह में शामिल हुए मुखिया
जिला ब्यूरो गिरिडीह
बिरनी प्रखंड अंतर्गत बरहमसिया चौक सरिया रोड में अविस्थत मनोज इंटरप्राइजेज के ग्राउंड फ्लोर में स्मार्ट एजुकेशन प्वाइंट नामक कोचिंग इंस्टिट्यूट का उद्धाटन कार्यक्रम में बरहमसिया पंचायत के मुखिया(प्रधान) प्रेमचन्द प्रसाद कुशवाहा शामिल हुए । तथा इस कोचिंग संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि बरहमसिया वह धरती है जिस पर लोग पढ लिख कर जेलर ,वैज्ञानिक,दारोगा ,रेलवे विभाग तथा कई लोगों सरकारी शिक्षक भी बने हैं। हमें आशा ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि यह कोचिंग यहाँ के गरीब मजदूर किसान मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगा । उक्त मौके पर कोचिंग संचालक प्रकाश प्रसाद वर्मा,प्रदीप कुमार , प्रेमचन्द वर्मा, सिकेन्द्र यादव समेत सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद वर्मा, देवनारायण शर्मा,बासुदेव वर्मा,मनोज राम समेत कई लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button