
50 जरूरतमंद परिवारो को एक माह का निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन!
दक्ष शाह / संभाग ब्यूरो रिपोर्ट उदयपुर
दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर की और से ग्रूप के आफिस ऐ के मोटर गैराज पर सभी समुदाय के 50 जरूरतमंद परिवारो को एक माह का निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व राज्य मंत्री जनाब असरार अहमद खान साहब, ट्राफिक इंचार्ज जनाब रमेश पाटीदार, हाजी अख्तर हुसैन मलिक ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के सानिध्य मे वितरित कर सभी को दीपावली और नव वर्ष की बधाई दी,ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी बताया कि ग्रूप मस्तान बाबा कि याद मे हर त्यौहार पर भामाशाहो का सहयोग लेकर जरूरतमंदो की मदद करता आ रहा है ग्रूप कि और से सन् 2007 से लेकर अभी तक 12600 जरूरतमंद परिवारो को राशन कीट उपलब्ध कराए गए है। मस्तान बाबा का करम है कि ग्रूप लगातार जनहित के कामो को अंजाम दे रहा है आज भी ग्रूप के द्वारा राशन कीट के साथ मास्क वितरित कर उसके उपयोग के लिए प्रेरित किया,असरार साहब ने बताया कि ये ग्रूप बिना किसी जातिगत भेदभाव के सभी को राशन कीट उपलब्ध करवाते है जो कि काफी सराहनीय प्रयास है और उन्होने इसके लिए ग्रूप को बधाई भी दी ,ट्राफिक इंचार्ज रमेश जी ने सभी को बधाई देकर ट्राफिक के नियमो कि पालना करने के लिए प्रेरित किया व हैलमेट पहनकर बाईक चलाने के लिए बताया कि इसे बोझ नही समझे ,ग्रूप के द्वारा भामाशाह राज लुहाना,जयेश मकात, अक्षय गडिया,असलम शेर खान, बंसत शर्मा, इरफान मकरानी,नजीर मोहम्मद मकरानी,विजय भावसार,आसीफ मुल्तानी,का आभार व्यक्त किया ,इस अवसर संदीप सेठिया,अब्दुल हाफिज, असलम मुल्तानी, साबीर मकरानी,अशोक बासंठ, देवेन्द्र सुधार, मनोज जैन, इरशाद मकरानी,आसीफ मुल्तानी, बाबूलाल प्रजापत,दक्ष शाह आदि मौजूद थै,आभार अब्दुल हाफिज ने व्यक्त किया!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button