
नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट
वेस्ट बोकारो (घाटों)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय घाटों रीवर साइड सूर्य मंदिर के समीप शुक्रवार को बोकारो नदी में कैलाश करमाली(55) पिता बंशी करमाली निवासी घाटों भूतनगर युवक का शव मिलने से घाटों क्षेत्र में सनसनी। इनके परिजन ने कहा रोजाना कि तरह आज सुबह भी ये टहलने के लिए निकले थे। इसी क्रम में ये सोच के लिए नदी किनारे गए होंगे, जहां मिर्गी बीमारी अचानक उठी होगी ये पांच वर्षो से इस बीमारी से ग्रसित थे। जिसके कारण नदी में गिरे होंगे ओर इनकी मृत्यु हुई होगी। शव में किसी प्रकार का निशान नहीं पाया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा की ये सभी लोगों से मिलझुलकर रहा करते थे। इनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं परिजनों को रो – रो कर बुरा हाल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button