
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, विधि-सम्यक मतदान के लिये किये गये सभी प्रबंध~ कमिश्नर और आईजी ने की समीक्षा
जिला ब्यूरो रिपोर्ट सतना / सुधीर शुक्ला
सतना 27 अक्टूबर 2021/कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी और एडीजीपी केपी व्यंटेश्वर राव ने संयुक्त रूप से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन 2021 के लिये कार्यरत प्रकोंष्ठों के नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक लेकर विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, रिटर्निंग ऑफिसर नीरज खरे, नोडल अधिकारियों में आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े, एसडीएम धीरेंद्र सिंह, एसके गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, जिला पेंशन अधिकारी अशोक मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री सुचारी ने सतना जिले की विधानसभा उप निर्वाचन रैगांव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों से चर्चा कर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। कमिश्नर श्री सुचारी को विधानसभा क्षेत्र रैगांव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की गई व्यवस्थाओं और तैयारियों की जानकारी दी। कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मोबाइल का प्रयोग और लेकर जाना प्रतिबंधित किया गया है। मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रहें और मतदान दलों के मतदान केन्द्र पहुंचने पर उनके रूकने, भोजन, पानी और विद्युत की सुचारू व्यवस्थायें की जाएं। कमिश्नर ने कहा कि मतदान के पहले के दो-तीन दिन क्रिटिकल होते हैं। क्षेत्र के सभी सेक्टर, जोनल अधिकारी, एसएसटी, वीएसटी, एफएसटी पूरी तरह सक्रिय होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान के दिन जोनल और सेक्टर अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र का सतत रूप से भ्रमण करते रहें। निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने के पर सबके विरूद्ध समान रूप से निष्पक्ष कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि मतदान कार्य से जुड़े सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत होकर ईवीएम संचालन में दक्षता प्राप्त करें।
एडीजीपी श्री राव ने कहा कि रैगांव विधानसभा के उप निर्वाचन के लिये जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र मतदान कराने के ब्रिलिएंट अरेंजमेंट किये गये हैं। निर्वाचन आयोग की मंशा भी यही है। उन्होने कहा कि क्रिटिकल श्रेणी के मतदान केन्द्रों में विशेष ध्यान रखें।
रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन के लिए की गई व्यवस्थाओं और तैयारियों की जानकारी में बताया कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 6 हजार 910 है। जिनमें 1 लाख 9 हजार 750 पुरुष और 97 हजार 160 महिलाएं हैं। पूर्व के 265 और नए 48 सहायक केंद्र मिलाकर कुल 313 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 241 लोकेशन पर स्थापित 313 मतदान केंद्रों में से 135 दूरस्थ या अन्य कारणों से क्रिटिकल मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया है। रैगांव विधानसभा में कोई भी मतदान केंद्र शैडो एरिया अथवा वर्नरेबल एरिया में नहीं हैं। मुख्यतः तीन थाना क्षेत्र में समाहित इन मतदान केंद्रों के लिए 92 रूट और 44 सेक्टर बनाए गए हैं। मतदान दलों को ले जाने 91 बस, एक जीप और सेक्टर अधिकारियों के लिए 44 वाहनों की आवश्यकता होगी। वाहनो में जीपीएस सिस्टम लगाने गुरूवार से वाहन अधिग्रहीत किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र के लिए रिजर्व सहित 391 मतदान दलों का गठन कर लिया गया है। सभी 313 मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, छाया, फर्नीचर, टॉयलेट, विद्युत की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। दिव्यांग वोटर्स के लिए दो-दो व्हीलचेयर भी रखी जाएंगी।
बाइक में बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 2563 दिव्यांग और 356 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के चिन्हित हैं। इन्हें पोस्टल बैलेट के लिए प्रपत्र दिए गए थे। इनमें से दिव्यांग और 80 प्लस श्रेणी के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान की सहमति प्रदान किये गये 914 मतदाताओं में से 854 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट किया है। विधानसभा क्षेत्र में 525 सर्विस वोटर हैं, जबकि ईडीसी और कोविड सस्पेक्ट कोई मतदाता नहीं है। मतगणना और स्ट्रांग रूम के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 को चयनित किया है। यहां मतगणना के लिए 3 कक्ष और स्ट्रांग रूम के लिए पांच कक्षों में व्यवस्था की गई है। आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के पालन में जिला बदर के 48 में से 11 प्रकरणों में जिला बदर और एक प्रकरण में रासुका की कार्यवाही की गई है। दो हजार 997 बांड ओवर की कार्यवाही की गई है। 72 घंटे पूर्व की जाने वाली सभी आवश्यक कार्यवाहियां कर ली गई है। जबकि 48 घंटे पूर्व की जाने वाली तैयारियां गुरूवार की सायं से की जाएंगी।
कमिश्नर श्री सुचारी एवं एडीजीपी श्री राव ने विधानसभा रैगांव के उप निर्वाचन के लिये की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और तैयारियों के लिये संपूर्ण अमले को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button