
मुख्यमंत्री पशुधन विकास एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
रामगढ़: मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के लोगों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के माध्यम से दिए जा रहे लाभ की समीक्षा करते हुए प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान योजना के माध्यम से नए लाभुकों को जोड़ने हेतु प्राप्त आवेदनों की गहन जांच करते हुए समिति द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
वही बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जानकारी उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी से ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेने हेतु कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें सोमवार को 120 लोगों का साक्षात्कार लिया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं समिति के अन्य सदस्यों ने साक्षात्कार के उपरांत आवेदन कर्ताओं को योजना से जोड़ने हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के माध्यम से लोगों को योजना के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें लाभ देने हेतु शिविर का आयोजन कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button