
बलियापुर मे धडले से जारी है अवैध कोयला का कारोबार
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
बलियापुर।एक और जहा राज्य के मुखिया हेमन्त सोरेन से लेकर डीजीपी तक अवैध कारोबार को रोक लगाने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना कर लगातार निर्देश देते रहे है की अवैध कारोबार किसी भी सूरत मे चलनी नही चाहीये इसके लिये जिला के उपायुक्त को भी निर्देश दिया गया है की अपने अपने क्षेत्र मे किसी तरह से खनन का मामला हो उत्खनन का त्वरित कार्रवाई करे।जिला के अधिकारी भी इस बात को मान कर समय समय पर कार्रवाई करते रहे है इसके बावजूद बलियापुर क्षेत्र मे इन दिनो कोयला तस्कर और स्थानीय प्रशासन के साठ गाठ से लगातार कोयला चौरी का धंधा फल फुल रहा है।कोयला तस्कर हर रोज रात के अंधेरे से दिन के उजाले तक साईकिल स्कूटर भेस्पा सहित अन्य साधनो मे कोयला लोड कर बंगाल तथा अन्य जगहो पर बिना खोफ के भेज रहे है।जिससे स्थानीय लोगो मे पुलिस को लेकर इन दिनो तरह तरह की चर्चा जोर पर है।लोगो का कहना है की स्थानीय पुलिस की तरफ से इन दिनो खुल कर छुट दिया हुआ है।इसके एवेज मे स्थानीय पुलिस एक साईकिल या भेस्पा से प्रतिदिन सौ रुपये से लेकर ढेड सौ रूपये तक स्पाई के माध्यम से वसूल रही है।
कहा कहा होती है वसुली
बलियापुर थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास कालीपुर सरिसाकुंडी घाट तथा सुरूंगा पंचायत के कुम्भहार टोला आदिवासी घर के पास तथा खाडाम मे इसके अलावा भिखराजपुर मे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button