स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” को चरितार्थ करती है उज्जवला योजना-एस डी एम रेना जामिल

चांपा रिपोर्टर अमनप्रीत सिंह भाटिया

जांजगीर-चाम्पा – हसौद इंडेन गैस एजेंसी में 02 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति सुश्री रैना जमील के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के लगभग 60 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री रेना जमील ने कहा की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसे “स्वच्छ ईंधन-बेहतर जीवन” के नारों के साथ 1 मई 2016 से प्रारंभ किया गया था, इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारी परिवार के महिला मुखिया को दिया जा रहा है। उन्होंने हितग्राहियों से आगे कहा कि प्रारम्भ में गैस कनेक्शन के साथ भरी हुई गैस टंकी प्रदान की जा रही है,आप गैस खत्म होने के पश्चात प्राथमिकता क्रम में गैस रिफिल कराएं जिससे आप हमेशा उत्तम स्वास्थ्य के साथ परिवार को पोषण युक्त भोजन परोस सकें। जेसीसीजे के जांजगीर जिलाध्यक्ष कमल भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक धुँवारहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है। इस योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी। इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। कार्यक्रम मे उपस्थित हितग्राहियों को विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा कैलाश साहू, संरक्षक सहस राम धिरहे ने भी योजना के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन हसौद इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक भरत धिरहे ने किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत हसौद के सरपंच प्रतिनिधि मनबोध साहू, देवरघटा सरपंच प्रफुल्ल आजाद, परसदा सरपंच रामप्यारे पटेल, पूर्व युवा विधानसभा अध्यक्ष जैजैपुर रवि खटर्जी, ओंकार बंजारे, चंद्रशेखर निराला, सत्यम लहरें, सहित क्षेत्र के हितग्राही व ग्रामवासी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.