
देर रात तेलीबांधा इलाके के 3 हुक्का बार में पुलिस की दबिश
चांपा रिपोर्टर अमनप्रीत सिंह भाटिया
रायपुरः सीएम भूपेश बघेल ने आज एसपी-डीएसपी की क्लास लगाते हुए प्रदेश में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उन्होंने हुक्का बार पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है, बावजूद इसके राजधानी रायपुर के कई इलाकों में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। हुक्का बार संचालन की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने तेलीबांधा इलाके के तीन हुक्काबारों पर दबिश देकर हुक्का और नशे का सामान जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में पुलिस की टीम ने देर रात ाफ एंड हाफ, व्हाइट आर्क कैफे और मिनिस्ट्री कैफे हुक्का बार में दबिश दी है। इस दौरान पुलिस की टीम पाया कि यहां कैफे की आड़ में नशे की नर्सरी लगी हुई थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हुक जप्त किया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button