उपायुक्त ने कामडारा अंचल तथा प्रखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया

उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा अपने पूर्व निर्धारित क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत् आज प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय कामडारा का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश जारी किए। उपायुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा खुशेन्द्र सोन केशरी तथा कार्यालय अधीक्षक शशि कुमार मिश्रा उपस्थित थे। बसिया अनुमण्डल पदाधिकारी संजय पी.एम. कुजूर तथा कामडारा के प्रखण्ड सह अंचल पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार गुप्ता एवं प्रखण्ड तथा अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कामडारा के प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने उपायुक्त को कार्यालय की कार्यपद्धति, प्रखण्ड स्तर पर संचालित योजनाओं की प्रगति तथा कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों के संधारण की जानकारी दी। उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों की सेवा पुस्तिका आगत निर्गत पंजी, कर्म पुस्तिका, बजट पंजी, रोकड़ पुस्त सहित कर्मियों को आवंटित कर्म पुस्तिका की जाँच की। सेवा पुस्तिका के जाँच के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन संधारित है। किंतु सेवा पुस्तिका का सत्यापन 31 मार्च 2020 तक ही किया गया है। उपायुक्त ने कर्मियों के सेवा पुस्तिका को अद्यतन सत्यापित करने का निर्देश दिया।
प्रखण्ड कार्यालय में आगत एवं निर्गत पंजी का संचालन लिपिक कल्याणी कुमारी द्वारा किया जाता है। कैलेंडर वर्ष 2021 में 20 फरवरी 2021 तक आगत पंजी में कुल 211 पत्र इंदराज किया गया है। वही निर्गत पंजी में 20 फरवरी 2021 तक कुल 182 पत्र निर्गत किया गया है। कार्यालय के रोकड़ पंजी में सहायक रोकड़ पुस्त एवं सामान्य रोकड़ पुस्त 30 जनवरी 2021 तक अद्यतन पाया गया। रोकड़ पंजी में एक करोड़ अस्सी लाख छियानबे हजार नौ सौ अठारह रूपये अवशेष है। बताया गया कि इस राशि से फरवरी में संपादित कार्याें के लंबित अभिश्राव का भुगतान करना है। कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों की निजि संचिका अद्यतन संधारित है। कार्यालय आदेश पंजी एवं अनुक्रमणिका पंजी भी अद्यतन पाया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के विगत अंकेक्षण प्रतिवेदन की मांग की गई। लेकिन अंकेक्षण संबंधी कोई भी प्रतिवेदन कार्यालय में नहीं पाया गया। उपायुक्त ने प्रधान लिपिक को जिला कार्यालय से अंतिम अंकेक्षण प्रतिवेदन प्राप्त कर एक सप्ताह के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रखण्ड कार्यालय में सूचना अधिकारी अधिनियम, मुख्यमंत्री जनसंवाद तथा विधानसभा/लोकसभा प्रश्नोत्तर संबंधी कोई मामला लंबित नहीं रहने की जानकारी दी गई। प्रखण्ड कार्यालय में पंजियों का संधारन क्रमबद्ध ढंग से नहीं किए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखण्ड कार्यालय में कार्य संचालन पद्धति में सुधार लाने का निर्देश दिया। कार्यालय में प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी की अनुपस्थिति के संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी जिला स्तरीय बैठक के लिए गुमला गये है। उपायुक्त के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना के बावजूद प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा एक दिन का वेतन भुगतान स्थगित रखने का निर्देश दिया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् विगत 05 वर्षों में क्रियान्वित अधिकांश योजनाएं पूरी कर ली गई है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य 854 के विरूद्ध 833 आवास पूर्ण कर लिया गया है। 21 आवास का निर्माण लंबित है। 2017-18 में 290 के विरूद्ध 289 आवास पूर्ण है। एक का निर्माण कार्य लंबित है। 2018-19 में निर्धारित लक्ष्य 320 के विरूद्ध 315 पूर्ण किए गए है। 05 का निर्माण कार्य लंबित है। 2019-20 में निर्धारित लक्ष्य 1513 के विरूद्ध 1388 पूर्ण तथा 185 लंबित है। वर्तमान वित्तीय 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य 1725 के विरूद्ध 422 पूर्ण किए गए है। 1303 आवास अपूर्ण है। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लंबित आवासों को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। प्रखण्ड में विधायक मद से संबंधित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2018-19 में विधायक मद से संचालित 21 योजनाओं मंे 17 पूर्ण हो गए है। 04 योजनाएं लंबित है। इसी तरह 2019-20 में संचालित 26 योजनाओं में 21 पूर्ण तथा 05 अपूर्ण है।
मनरेगा योजना के तहत् प्रखण्ड के 10 पंचायतों मंे मानव दिवस सृजन के निर्धारित लक्ष्य 2,39,511 के विरूद्ध 2,65,198 मानव दिवस का सृजन 21 फरवरी तक किया गया है। प्रखण्ड में 15वें वित्त आयोग के तहत् वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 882 योजना स्वीकृत की गई है। जिसमें से 14 योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है। कामडारा प्रखण्ड में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत् मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन के निर्धारित लक्ष्य 791 के विरूद्ध 535, मृख्यमंत्री विधवा सम्मान पेंशन के निर्धारित लक्ष्य 34 के विरूद्ध 33, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन के निर्धारित लक्ष्य 195 के विरूद्ध 175, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन के निर्धारित लक्ष्य 37 के विरूद्ध 08, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन निर्धारित लक्ष्य 14 के विरूद्ध 01 तथा राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना के निर्धारित लक्ष्य 20 के विरूद्ध 04 स्वीकृत किया गया है।
कामडारा अंचल कार्यालय का निरीक्षण…
उपायुक्त ने प्रखण्ड कार्यालय निरीक्षण के बाद अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया। अंचल कार्यालय में संधारित पंजी 01 एवं पंजी 02 के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अंचल के अंतर्गत 73 राजस्व ग्राम में से अधिकांश गाँव का आरएस खतियान उपलब्ध नहीं है। इसी तरह पंजी 02 में आॅनलाइन पुष्टि त्रुटिपूर्ण पाया गया। अंचल में भूमि बंदोबस्ती एवं सीमांकन पंजी सहित अनुमति वाद पंजी संधारित पाया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में दाखिल खारिज संबंधी कुल 40 मामलों में से 32 का निष्पादन किया गया है। 08 मामलें लंबित है। अंचल कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2018-19 निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 70.50 प्रतिशत राजस्व वसूली की गई है। 2019-20 में 49.12 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अबतक मात्र 43.77 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है। उपायुक्त ने राजस्व वसूली मंे तेजी लाते हुए 31 मार्च तक राजस्व वसूली का निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देष दिया है। निरीक्षण के क्रम मंे बताया गया कि प्रखण्ड में उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामला लंबित है। आवेदक को कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अंचल में नीलाम पत्र वाद संबंधित 05 प्रतिवेदित मामलें का निष्पादन कर दिया गया है।
कार्यालय में संधारित आगत निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी संधारित पाया गया। अंचल निरीक्षक फिरनाथ सिंह एवं विरेन्द्र जयसवाल की सेवा पुस्तिका जिला स्थापना उप समाहर्ता के यहाँ भेजा गया है। शेष पदस्थापित कर्मियों का सेवा पुस्तिका संधारित पाया गया। कामडारा अंचल में प्राकृतिक आपदा के तहत् बज्रपात से मानव छति का एक मामला, पशु छति के 08 मामलें तथा मकान छति के 01 मामलें प्रतिवेदित हुए थे। सभी का निष्पादन कर लिया गया है। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के रोकड़ पंजी की जाँच की गई। रोकड़ पंजी में 17 फरवरी 2021 तक 12 लाख 36 हजार 321 रूपये अवशेष पाया गया। अंचल अधिकारी तथा नाजिर ने बताया कि अवशेष राशि से वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लंबित अभिश्राव का भुगतान किया जाना है। अंचल कार्यालय में धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 731 किसानों का निबंधन किया गया है।
बसिया अनुमण्डल कार्यालय का भ्रमण..
उपायुक्त ने कामडारा से वापसी के दौरान अनुमण्डल कार्यालय बसिया का भ्रमण कर अनुमण्डल पदाधिकारी बसिया को कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों का सेवा पुस्त सेवानिवृत कर्मियों का पेंशन संबंधी मामलें के निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही अनुमण्डल कार्यालय के रोकड़ पंजी, आगत-निर्गत पंजी एवं कर्मियों के कार्य पुस्तिका का अवलोकन किया। सभी पंजियों अद्यतन पाया गया।
उपायुक्त के निरीक्षण सह भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय से उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा सहित अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा खुशेन्द्र सोन केशरी, कार्यालय अधीक्षक शशि कुमार मिश्रा एवं बसिया अनुमण्डल पदाधिकारी संजय पी.एम. कुजूर, कामडारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रवीन्द्र गुप्ता एवं अंचल/प्रखण्ड तथा बसिया अनुमण्डल कार्यालय के कर्मिगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.