
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित !
रिपोर्टर रोहित कुमार आजाद जांजगीर चांपा
मातृभूमि की सेवा करते हुए कर्तव्य परायणता में शहादत देने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन के साथ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया । गौरतलब है कि वर्ष 1959 में आज ही के दिन भारत चीन सीमा पर लद्दाख में हमारी मातृभाषा की एकता एवं अखंडता की रक्षा करते हुए ।हमारे 10 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी गई थी। उनके सर्वोच्च बलिदान को हर साल 21 अक्टूबर को याद करते हैं ।इस अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा जिले के एसपी कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री संजय महादेवा जी उप पुलिस अधीक्षक श्री निकोलस खलखो जी , सिटी कोतवाली एसब इंस्पेक्टर श्री ललित चंद्रा जी एवं थाना चांपा में सभी को स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया और उन सभी वीर शहीदों को याद करते हुए किया गया एवं जांजगीर के कचहरी चौक के पास शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को याद करते हुए दीप प्रज्वलित कर आश्रद्धांजलि दी गई। एनएचआरसीसीबी के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल सिंह जीके मार्गदर्शन पर इस कार्यक्रम को किया गया एवं जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल जी , प्रदेश संरक्षक श्री आशीष शर्मा जी, जिला कानूनी सलाहकार श्री अजित द्विवेदी जी, नवागढ़ संरक्षक श्री दिलीप साहू जी, श्री बोधी राम जी जिलाध्यक्ष श्री सुनील देवांगन जी, जिला संरक्षक श्री कपिल नाथ साहू जीएवं जिला सचिव श्री रामेश्वर बरेठ जी जिला मीडिया प्रभारी श्री रोहित कुमार आजाद उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button