पत्थलगांव शोभायात्रा मे लोगों को कूचलने वाले लोगों को किया गया जेल दाखिल

मोहन लाल यादव

पत्थलगांव शहर में दिनांक 15-10-2021 को घटित दुर्घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा। थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 231/2021 धारा 302, 304, 34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 20-बी एन.डी.पी.एस. एक्ट आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध ।

दिनांक 15-10-2021 को जिला जशपुर के थाना पत्थलगांव नगर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित धार्मिक शोभा यात्रा पत्थलगांव नगर के • बाजारपारा दुर्गा पण्डाल के पास से निकाली गई थी, इसी दौरान अस्तपाल तरफ से एक मैरून रंग की जायलो कार MP18C5319 के ड्रायबर द्वारा यह जानते हुए भी कि दुर्गा विसर्जन हेतु रैली निकली है। गाड़ी को बहुत तेजी से चलाते हुए लोगों के ऊपर अपनी गाड़ी को चढ़ाकर रौंदते हुए भाग गया जिससे दुर्घटना से घायल गौरव अग्रवाल उम्र 20 वर्ष निवासी-पत्थलगांव की शासकीय अस्पताल में उपचार दौरान मृत्यु हो गई एवं 17 अन्य घायल हो गये। इसी दौरान आक्रोशित कुछ लोगों द्वारा घटना में संलिप्त जायलों वाहन में आग लगा दी गई जिससे वाहन जल गया। उपरोक्त घटनाक्रम में प्रार्थी राहुल अग्रवाल आ. पवन • अग्रवाल उम्र 31 वर्ष निवासी नया बाजारपारा पत्थलगांव की रिपोर्ट पर थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 231/2021 धारा 302, 304, 34 भादवि का प्रकरण आरोपी 1 बबलू विष्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी शासनठूसा थाना बैढन जिला-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) एवं 2 शिशुपाल वर्ष निवासी डगा थाना बरगंवा जिला-सिंगरौली साहू उम्र 26 (मध्यप्रदेश) के विरूद्ध दर्ज किया गया है। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने से थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट उक्त दानों आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों 1 बबलू विष्वकर्मा एवं 2 शिशुपाल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।आरोपियों का मध्यप्रदेष के सिंगरौली एवं अन्य जिलों से आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया गया है तथा एफ.एस.एल की टीम के द्वारा वाहन एवं गांजा का परीक्षण कार्यवाही कराया जा रहा हैं। प्रकरण के आरोपियों द्वारा गांजा उड़ीसा के संबलपुर जिला के किस स्थान से एवं किस व्यक्ति से लेकर आ रहे थे तथा मध्यप्रदेश के सिंगरौली एवं अन्य किन-किन स्थानों में बेचने हेतु लेकर जा रहे थे, आरोपियों के द्वारा पूर्व में कब-कब और कहां-कहां से गांजा लाया गया था और कौन-कौन सहयोगी हैं के संबंध में में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई है। जिसके आधार पर 01 टीम आरोपियों की पतासाजी एवं साक्ष्य संग्रह हेतु उड़ीसा एवं 01 टीम सिंगरौली मध्यप्रदेश भेजा गया है। अब्दुल अलीम खान प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-पत्थलगांव के नेतृत्व में उप निरीक्षक वंशनारायण शर्मा, उप निरीक्षक ललित नेगी एवं सहायक उप निरीक्षक एन0के0 साहू की टीम गठित की गई है। जिनके द्वारा त्वरित विवेचना, साक्ष्य संग्रह एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.