
कलेक्टर ने किया निरीक्षण खोखसा रेलवे गडर लांचिंग के लिए रेलवे असिस्टेंट इंजीनियर को दिया निर्देश!
रोहित आजाद / रिपोर्टर जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा जिले की खोकसा रेलवे ओवर ब्रिज मैं कलेक्टर ने खोकसा रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया । मानव संसाधन बढ़ाकर तीव्र गति से कार्य पूरा करने के निर्देश जांजगीर चांपा 14 अक्टूबर 2021 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज निर्माणाधीन खोकसा रेलवे ओवर ब्रिज का किया निरीक्षण कर कलेक्टर ने असिस्टेंट इंजीनियर रेलवे श्री देवांगन से कहा कि खोकसा ओवरब्रिज की गडर लांचिंग का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करावे। कलेक्टर ने गडर लांचिंग के समांतर किए जा सकने वाले अन्य कार्यो को भी मानव संसाधन बढ़ाकर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा जांजगीर और चांपा आवागमन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जन सुविधा हेतु इस कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि ओवरब्रिज में लांचिंग हेतु लांचिंग नोज सर्विस गडर की लांचिंग का कार्य अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं। उन्होंने लांचिंग की तिथि को व्यक्तिगत रुप से अवगत कराने को कहा ताकि लांचिंग के समय वे स्वयं भी उपस्थित रहकर कार्य का अवलोकन कर सके। रेलवे के असिस्टेंट इंजीनियर श्री देवांगन ने बताया कि गार्डन लांचिंग के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है। गडर के लिए आवश्यक तैयारियां द्रुतगति से की जा रही है। लांचिंग के साथ अन्य कार्यों को भी साथ साथ पूर्ण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री रमेश वर्मा भी उपस्थित है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button