
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा की गई लाठीचार्ज निंदनीय- अंबा प्रसाद
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
हजारीबाग:- बानादाग साइडिंग मे कोयला ढुलाई से उत्पन्न प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा विगत कुछ दिनों से किए जा रहे धरना प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कल हुए लाठीचार्ज के बाद घायल ग्रामीणों से सदर अस्पताल पहुंच कर मुलाकात किया एवं उनका हालचाल जाना।
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने घायल हुए बांका निवासी जितनी देवी, कटकमदाग निवासी गीता देवी, बानादाग की मनवा देवी, गोवर्धन प्रसाद सहित अन्य से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर किए गए ज्यादती पर कठोर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पुरुष पुलिस के द्वारा महिलाओं पर बल प्रयोग किया जाना बिल्कुल गलत है। उन्हें इस तरह से मारा पीटा गया जिससे कई को गंभीर छोटे आई हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई की मैं कड़ी निंदा करती हूं। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान पुलिस और प्रशासन के द्वारा संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी।
विधायक ने कहा कि अभी समय है कि कोयले प्रदूषण के कारण अपने जीवन और जीविका पर मार खाए ग्रामीणों की मांगों को सुना जाए ना की उनके ऊपर मुकदमा दायर किया जाय, इसको लेकर विधायक ने उच्च अधिकारियों से वार्ता की है। ग्रामीणों प्रदूषण के कारण जीवनयापन पहले से बुरी तरह से प्रभावित है, फिर उनके ऊपर मुकदमा दायर करना गैर संवेदनशील और गलत होगा।
विधायक ने कहा कि जिला स्तर पर प्रशासन, कंपनी और ग्रामीणों के बीच त्रिस्तरीय वार्ता का ग्रामीणों की मांगों पर गंभीर रूप से पहल की जाय।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button