घर का मुआवजा दिलाने के नाम पर महिला से ₹9000 ठगी की गई।

जिला ब्यूरो रिपोर्ट

वेस्ट बोकारो(घाटों)। भारत देश में भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आज के समय में आम आदमी कुछ भी काम करवाना चाहे तो सबसे पहले उनसे काम करवाने के बदले बड़े अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों द्वारा उनसे छोटी बड़ी रकम मांगी जाती है। घाटों के विस्थापन से ऐसी ही कुछ मामला प्रकाश में आया है। विस्थापन हो रहे घाटों से यहां के जनप्रतिनिधियों ने कुछ भी काम करवाने के बदले आम लोगो से रकम मांग रहें हैं। जिसकी शिकार एक महिला हुई है। इनका नाम देवंती देवी(50) पति बासुकीनाथ सोनी ग्राम 12 नंबर चौक बारुघुटू थाना मांडू जिला रामगढ़ की निवासी है। इन्होने बताया कि 7 साल पूर्व मेरे पति चरही में मजदूरी का काम करने लगे। इस वजह से हम सब परिवार चरही में उनके साथ चरही थाना के बगल में किराए पर रहने लगे। जिसके कारण हम लोगों का घटोटांड़ में आना जाना कम हो गया। इसी बीच टाटा कंपनी ने कोयले का खनन करने के लिए जमीन का सर्वे करने लगी, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी। इसी दौरान मेरे पड़ोस में रहने वाले गोपाल ठाकुर नामक व्यक्ति ने मेरा नाम छोड़ कर अपना नाम सर्वे में चढ़ा लिया ताकि कंपनी द्वारा मिलने वाला राशि उसे मिल जाए। आज से तीन माह पूर्व जब इसकी जानकारी मुझे पड़ी तो, मै मदद के लिए तुरंत अनिल सिंह(हाउसिंग निवासी) के पास गई। उन्होंने घर के मुआवजा दिलाने के बदले मुझसे 10000 रुपए मांगे। मैने 10000 रुपए महिला समिति से सात प्रतिशत शुद्ध पर निकालकर उनको 9000 रूपए दिए। इसके बाद वो बोले कि जाकर घर पर ताला मार दो और मैने ऐसे ही किया। अगले दिन गोपाल ठाकुर ने अनिल सिंह से मिलने पहुंच गए। इसके बाद वहां से आने के बाद गोपाल ठाकुर ने ताला तोड़ दिया। इसके बाद मेने टाटा कंपनी कर्यालय एवं वेस्ट बोकारो ओपी गई मेरे साथ अनिल सिंह भी गए और मुझसे वह बोला कि सभी ऑफिस का चक्कर लगा लो देखते है तुम्हे कौन नेता घर के बदले मुआवजा दिलाएगा। महिला द्वारा बीते बुधवार को वेस्ट बोकारो ओपी में आवेदन दिया जा चुका है। इसके बावजूद प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरे घर के बदले मुझे मुआवजा दिलाने का प्रशासन काम करे। महिला को न्याय दिलाने के लिए बजरंग दल ने सोमवार को वेस्ट बोकारो ओपी पहुंचकर इस मामले का संज्ञान लिया की प्रशासन द्वारा अभी तक क्यों ठोस कदम नहीं उठाई गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने अखिल सिंह को थाना में बुलाकर कहा कि इस महिला का मुआवजा जल्द से जल्द आप दिलवाने का काम करें।
इस मौके पर बजरंग दल के विनय झा (कार्यकारिणी अध्यक्ष), दीपक कुमार (सचिव), राजेंद्र सिंह (महासचिव), अनिल कुमार (संरक्षक), जसवीर सिंह, मिंटू सरदार, पंकज ,गोनू, राकेश्वर सिंह,विक्रम सिंह,अजय यादव,बबलू गुप्ता,नीरज कुमार, करण कुमार तथा अन्यगण मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.