
मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं सांसद धीरज साहू का पतरातू में हुआ जोरदार स्वागत
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
पतरातु(रामगढ़)। हजारीबाग जिला के केरेडारी में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन किया है। इस महा सम्मेलन में शामिल होने के लिए राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू पतरातू होते हुए केरेडारी गए।
पतरातू पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसियों ने मंत्री और सांसद का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें केरेडारी ले गए। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवं राज्यसभा सांसद धीरज साहू के केरेडारी जाने के क्रम में पीवीयूएन गेट के सामने विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बता दें विधायक सुश्री अंबा प्रसाद ने ओबीसी समुदाय को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण के मांग को लेकर पूरे झारखंड के 24 जिलों में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।जिसका आज प्रखंड केरेडारी से आगाज किया गया है।स्वागत समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित समिति के अध्यक्ष खुशबू देवी, प्रदीप साहू, नईम अंसारी, डाॅली देवी, मकसूद आलम, दयानंद प्रजापति, इमरान अंसारी, अमीन अंसारी, रुहुल अमीन, बबलू करमाली, राहुल कुमार ,नरेश राम ,अफजाल अंसारी ,राजेश महतो, मनोज महतो, राजू करमाली, रविंदर यादव, राम कुमार महतो एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button