इतिहास विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था : ‘1857 का विद्रोह : झारखंड के विशेष संदर्भ में रहा । विषय प्रवेश कराते हुए कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने विश्वविद्यालय के उपलब्धियों से परिचित कराया तत्पश्चात सभी सम्मानित वक्ताओं तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया । इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दिवाकर मिंज विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, राँची विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजकुमार, सहायक प्राध्यापक सह अध्यक्ष इतिहास संकलन समिति झारखंड प्रान्त, अतिथि डॉ. सीमा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वक्ता डॉ. अमिय आनंद, सहायक प्राध्यापक आर एन कॉलेज, हाजीपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
इस कार्यक्रम में डॉ. दिवाकर मिंज ने 1857 के विद्रोह में झारखंड की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में भी कुछ ऐसे नायक हैं जो कि हमारे दृष्टिपटल से ओझल हैं । झारखंड में इस तरह के वेबिनार का आयोजित होना इस बात को सार्थक सिद्ध करता है कि हम इन छिपे हुए गूढ़ तथ्यों को पुनः उजागर कर सकेंगे । तत्पश्चात डॉ. राजकुमार ने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है जहाँ केवल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार स्वतंत्रता आंदोलन में खुद को बलिदान देने से पहले एक बार भी नहीं सोचते । डॉ. सीमा मिश्रा ने 1857 के संग्राम में महिलाओं के योगदान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया । डॉ. अमिय आनंद ने कहा कि हमें झारखंड के इतिहास को शाब्दिक मूल्यांकन के बजाय भावपूर्ण मूल्यांकन किया जाना चाहिए, मौखिक स्त्रोतों को इकट्ठा कर सटीक मूल्यांकन करते हुए उसे लिपिबद्ध किया जाना चाहिए ताकि शोधार्थी तथा पाठ्यपुस्तकों में अध्याय के रूप में अपनी उपलब्धता को दर्शाए । इस वेबिनार में देशभर से कुल 552 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । वेबिनार का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम एवं डॉ. ममता (सहायक प्राध्यापिका) ने संयुक्त रूप से किया । कंप्यूटर विज्ञान के प्रमुख डॉ. संजय कुमार एवं श्री प्रेमचंद महतो का सहयोग प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ. चांदनी नाथ एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक वैभव का अतुलनीय योगदान रहा ।
इस मौके पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य श्री अजय कुमार समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण उपस्थित रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.