
राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
रामगढ महाविद्यालय की ओर से पतरातू प्रखण्ड के सीउर कंडेर गांव में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का आज समापन हुआ। जिसके बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो विशिष्ट अतिथि घुटुवा थाना से प्यारे हसन वार्ड पार्षद रौशन कुमार,वार्ड प्रतिनिधि रामजन्म बेदिया,समाजसेवी रविन्द्र करमाली,उमेश प्रसाद महतो थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कामना राय एवं मंच संचालन विकास कुमार के द्वारा किया गया।
एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौहमुखी विकास होता है।
स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। इसके बाद एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा नारी शिक्षा एवं नशामुक्ति पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनामिका ने किया।
मौके पर प्रो० मालिनी डीन स्वयंसेवक अजित गुप्ता,अंकित अग्रवाल,ममता कुमारी,सत्यम कुमार,मनीष कुमार,मेधा कुमारी,रेशमी सिंह,श्याम कुमार,पीहू गुप्ता, राधिका कुमारी,अंकिता कुमारी,अंजली कुमारी,विकास करमाली,दिनेश यादव,स्वीटी कुमारी,काजल कुमारी आदि अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button