
रामगढ़ विधायक ने किया कुंदरू कला में पीसीसीपथ का शिलान्यास!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
रजरप्पा :कुंदरूकलां के करम टोला में विधायक मद से लगभग 12 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ विधायक ममता देवी द्वारा नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। कुंदरूकलां में मोहन महतो के घर से सुंदर महतो के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र में विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। विकास का कारवां किसी भी हाल में नही रुकेगा। क्षेत्र में जो समस्या उभरकर आ रहा है, उसका जल्द ही निराकरण किया जा रहा है। उन जगहों पर विकास किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने संवेदक को ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष समशुद खान, सविता देवी, हीरालाल महतो, दिगंबर गुप्ता, प्रदीप पटेल, इनायत अंसारी, झलकु बेदिया, रंजीत करमाली, महेंद्र महतो, कमलेश महतो, गौरी शंकर महतो शातिष महतो सहित कई मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button