
पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकार ( नालसा ) एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ( झालसा ) के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार , रामगढ़ श्री निकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में विशाल स्पंज प्राइवेट लिमिटेड ग्राम बोरोबिंग जिला रामगढ़ में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नालसा की विभिन्न योजनाओं विधि संबंधी जानकारी एवं कर्मचारियों को न्याय के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार , रामगढ़ . ( DALSA ) के सचिव सह उप न्यायाधीश श्री दिलीप राजेश्वर तिर्की ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकार ( नालसा ) की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया , तथा विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई गई जो इस प्रकार हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार , रामगढ़ द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं
सरकारी योजनाओं की जानकारी
श्रमिकों , असंगठित मजदूर को दिए जाने वाले विधिक सेवाएं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रामगढ़ जिले के श्रम अधीक्षक श्री दिनेश भगत ने श्रमिकों के हितों के लिए अनेक योजनाओं से कर्मचारियों को अवगत कराया, श्रम अधीक्षक ने विशेष रूप से जोर देते हुए कुछ बातें कहीं जो इस प्रकार है।
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ई – श्रम पोर्टल के माध्यम से निबंधन करा कर सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ दिलाया जा सकता है।
ई श्रम पोर्टल मजदूरों का डाटाबेस है । इसकी मदद से सरकार सोशल सिक्योरिटी स्कीमों को उनके दरवाजे पर तक पहुंचाएगी !
ई – श्रम पोर्टल पर निबंधन पूरी तरीके से निशुल्क हैं , असंगठित मजदूर इसे स्वयं भी कर सकते हैं या प्रज्ञा केंद्र ( CSC ) के माध्यम से निशुल्क निबंधन करा सकते हैं , किसी प्रकार की असुविधा होने पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग श्रम अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ से संपर्क कर सकते हैं।
इस प्रकार के आयोजन के लिए विशाल स्पंज प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक श्री मुकेश कुमार अग्रवाल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं श्रम अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारियों में विधिक संबंधी एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने में सहायता मिलती है।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार , रामगढ़ के एडवोकेट पैनल के श्री अमरनाथ बंका एवं श्री नौशाद आलम, कारखाना प्रबंधक श्री रमेश कुमार तिवारी जी , एच आर विभाग के राजीव कुमार , कर्मचारी राहुल कुमार , लक्ष्मी वर्णवाल एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button