
वन प्राणी सप्ताह के आयोजन के तहत वन प्राणियों की पेटिंग से सजी जिला समाहरणालय परिसर
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
वन प्राणी सप्ताह के आयोजन के तहत जिला समाहरणालय परिसर में वन विभाग चाईबासा व टाटा स्टील के संयुक्त प्रयास से चाईबासा स्थित जिला समाहरणालय परिसर के दीवारों पर उकेरे गये जानवरों की आकर्षक तस्वीरें। बता दें कि चाईबासा वन प्रमंडल की ओर से प्रत्येक वर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय स्थित दीवारों पर जानवरों के आकर्षक पेंटिंग का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण आज जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मौके पर जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने कहा कि समाहरणालय परिसर में चाईबासा वन प्रमंडल और टाटा स्टील के सौजन्य से जानवरों की आकर्षक पेंटिंग का निर्माण किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य है, की समाहरणालय परिसर में आने वाले आम नागरिकों को वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता लाया जा सके एवं लोग वन्य प्राणियों की अहमियत को समझें और उन्हें बचाने में अपना योगदान दें।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय लिंडा ने कहा कि वन प्राणी सप्ताह के तहत वन विभाग के द्वारा वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत समाहरणालय परिसर में वन प्राणियों के प्रति जागरूकता हेतु दीवारों पर वन प्राणियों की तस्वीरें बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि वन प्राणी सप्ताह मे हम सब सकारात्मक संकल्प लेते हुए यह प्राण ले की वन बचे, वन प्राणी बचे, पर्यावरण बचे और अंततः मानव जीवन बचे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button