उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुरकुण्डवा डाड़ी में हुआ खेलकूद का आयोजन 

झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा

गिद्दी :उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुरकुंडा डाड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महान खिलाड़ी सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवनी पर विस्तृत जानकारी शारिरिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार के द्वारा सभी विद्यार्थियों को दी गयी। उसके बाद मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश प्रजापति ने सभी बच्चों को खिलाया और विभिन्न खेलों का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों को हाउस और दो वर्ग जूनियर और सब जूनियर वर्ग बालक/ बालिका में बांटकर सभी खेल कराए गये।

खेल कूद प्रतियोगिता में 1- चम्मच दौड़ बालिका में प्रथम- आकृति पटेल, द्वितीय- निधि कुमारी, तृतीय- भारती कुमारी, 2- बोरा दौड़ में बालक प्रथम सागर कुमार, द्वितीय प्रवीण कुमार, तृतीय चंदन कुमार , बालिका वर्ग- प्रथम मीरा कुमारी, द्वितीय- मनिका कुमारी, तृतीय निधि कुमारी, 3- 50 मीटर दौड़ बालक में प्रथम- दीपक कुमार, द्वितीय नीतीश कुमार, तृतीय प्रियांशु कुमार, 4- 100 मीटर बालक जूनियर में प्रथम कुन्दन कुमार, द्वितीय संतोष कुमार, तृतीय अरुण हांसदा, 100 बालिका जूनियर में प्रथम संध्या कुमारी, द्वितीय सोनी कुमारी, तृतीय प्रियंका कुमारी, 100 मीटर बालक सब जूनियर में प्रथम चंदन कुमार, द्वितीय अभिजीत मुर्मू, तृतीय अविनाश कुमार, 100 मीटर बालिका सब जूनियर में प्रथम रिया कुमारी, द्वितीय बेबी कुमारी, तृतीय मनिका कुमारी, 5- गोला फेंक बालक जूनियर में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय कुन्दन कुमार, तृतीय शिवमदेव पटेल, गोल फेंक बालिका जूनियर में प्रथम राधिका कुमारी,द्वितीय प्रिया सोरेन, तृतीय बिना कुमारी,6- चक्का फेंक बालक जूनियर में प्रथम रोहित गंझू, द्वितीय दिवाकर कुमार, तृतीय चंदन कुमार, 7- भाला फेंक बालक जूनियर में प्रथम रोहित कुमार, द्वितीय कृष्णा गंझू, तृतीय नीतीश कुमार, 8- सुई धागा दौड़ में बालिका प्रथम सुलेखा कुमारी, द्वितीय सोनी कुमारी, तृतीय रेणुका कुमारी,9- जलेबी दौड़ बालक में प्रथम रोशन कुमार, द्वितीय चंदन शर्मा, तृतीय अदित्य राज, जलेबी दौड़ बालिका ,प्रथम निधी कुमारी,द्वितीय निधि शर्मा,सृष्टि कुमारी,10- स्किपिंग इवेंट में प्रथम कोमल कुमारी, द्वितीय कोमल कुमारी, तृतीय बेबी कुमारी, इसके अलावा विद्यालय के इंटर हाउस प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में हाउस विजेता सिद्धू कान्हू हॉउस उप विजेता बिरसा हाउस, बालिका वर्ग में विजेता बिरसा हॉउस और उपविजेता वीर बुद्धू हाउस, रस्साकस्सी में बालक वर्ग में विजेता सिद्धूकान्हू हाउस उपविजेता वीर बुद्धू हाउस, बालिका वर्ग में विजेता वीर बुद्धू हाउस और उपविजेता बिरसा हाउस बने। प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियनशिप बिरसा मुंडा हाउस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय खेल महोत्सव को सफल बनाने में विद्यालय के शारिरिक शिक्षक तथा सभी सहायक शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.