
पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो ने किया पार्श्वनाथ अकादमी का भव्य उद्घाटन!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
गिरिडीह जिले में प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक नयी रौशनी के रुप् में पार्श्वनाथ अकादमी का उद्घाटन आज बगोदर के पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो के कर कमलों द्वारा अशोकनगर, बरगंडा में किया गया। पार्श्वनाथ अकादमी के निदेशक कोलकाता विश्वविद्यालय से अंगरेजी साहित्य में स्नातक सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री दिनेश्वर वर्मा ने बताया कि इस अकादमी को एक मुहिम के शुरु की गयी है जहां ना केवल छात्रों को अनुशासन में रहते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवायी जायेगी बल्कि छात्रों में जीवन मूल्यों के विकास पर भी जोर दिया जायेगा। साथ ही छात्रों में तनाव प्रबन्धन के गुर भी बताये जाएंगे। इस अकादमी में मेहनती और योग्य विशेषज्ञों को रखा गया है जो छात्रों को बेहतर सफ़लता में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अकादमी में झारखंड एसएससी, झारखंड शिक्षक, झारखंड पूलिस, जेपीएससी (फ़ाउडेशन ) इत्यादि सभी एक दिवसीय
परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी। नामान्कन में गरीब व वन्चित वर्ग को विशेष छूट दिया जा रहा है। पार्श्वनाथ कला केन्द्र में छात्रों को फ़ाईन आर्ट्स का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो ने कहा कि आज के समय में ऐसे संस्थान की जरूरत है जो शिक्षा के साथ संस्कार भी दे। उन्होंने इस अकादमी की प्रशंसा की और इसके निदेशक श्री वर्मा के लम्बे अनुभव से इस अकादमी को निश्चित लाभ होने की बात कही। उन्होंने 21 वी सदी में शिक्षा को ‘सर्वाइवल टूल’ बताया। साइन्स वर्ल्ड के निदेशक व पार्श्वनाथ ट्रस्ट प्रकोष्ठ के महासचिव रवीन्द्र विद्यार्थी ने इस दौरान पार्श्वनाथ से जुड़े संस्थान की महता पर खुशी जाहिर की। इस उद्घाटन समारोह में रौनित राज, विपुल राय, सुधीर वर्मा, अलोक कुमार, गणेश कुमार, रामकुमार यादव, महेश सिंह, देवाशीश मह्तो, दिनेश सिंह, अक्षय कुमार्, विकास वर्मा, सुनिल वर्मा, ब्रह्मदेव कुमार इत्यादि सहित दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। जिन्हें पार्श्वनाथ महोत्सव स्मृति पत्र भी प्रदान किया गया। शहर में उभरते कवि लवलेश, राजेश मृदुल और विशाल पंडित ने इसे एक सराहनीय पहल बताया। इस कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ आलोक कुमार इत्यादि का भी सहयोग रहा। इस अकादमी को लेकर अभिभावक और छात्रों में काफ़ी उत्साह है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button