
कैसे बना बाहरी लोगों का प्रमाण पत्र—-गोपाल गुप्ता
रायगढ़ जिला ब्यूरो रिपोर्ट / पीयूष पटनायक
तमनार के तहसील कार्यालय में उन लोगों को भी जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है जो अन्य राज्य के निवासी हैं।ऐसा ही मामला तमनार में सामने आया है। तमनार के समाजसेवी गोपाल प्रसाद गुप्ता ने सूचना के अधिकार तहत् एक जानकारी मांगी है जिसमें कहा गया है कि बाहरी लोगों द्वारा प्रमाणपत्र बनवाने के लिये जमा किये गये दस्तावेजों की प्रति उन्हें उपलब्ध कराया जाय।
तमनार विकास खंड में अनेक जरूरतमंद लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है।ग्राम पंचायत से जारी जाति संबंधी घोषणा, प्रस्ताव को मान्य नहीं किया जा रहा है।पिछले दिनों पुनीराम पैंकरा पिता रत्थूराम पैंकरा ग्राम टिहलीरामपुर ने ग्रामसभा द्वारा पारित प्रस्ताव की प्रति जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया।उसे तमनार तहसील ने अमान्य कर दिया। बहुत से लोग बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने भटक रहे हैं। उच्च संस्थानों में जाति प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज के रूप में जमा करना होता है लेकिन उनके पास प्रमाण पत्र के न होने से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास बात यह है कि जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिये जमीन संबंधित जानकारी मांगी जाती है। इसके अभाव में प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है।उन लोगों की परेशानी और बड़ी हो जाती है जिनके पास जमीन नहीं है।
वहीं उन लोगों का स्थायी निवास पत्र जारी किया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं। विदित हो गत विधानसभा चुनाव के समय कुंती सिदार का एक प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। जबकि वर्षों से वे समकेरा गांव की निवासी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button