
पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो
वेस्ट बोकारो (घाटों)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लईयो जय लुगू बाबा फुटबॉल स्टेडियम तत्वावधान में शुक्रवार को आजाद स्पोर्टिंग कल्ब(लईयो) के द्वारा 37वीं जिउतिया पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो थे। कार्यक्रम से पहले अतिथियों ने जय लुगू बाबा मंडप में पूजा अर्चना कर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए इसके बाद फुटबॉल को किक मारकर निर्णायक मुकाबले मैच का उद्घाटन किया। मिलन क्लब ईचाकडीह और टीएफसी ललपनिया के बीच निर्णायक मैच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम 0-0 से बराबर पर रही। शूट आउट में मिलन क्लब ईचाकडीह को 2-4 से मात दी और टीएफसी ललपनिया ने हासिल की। इस मौके पर हेमलाल महतो,मदन महतो,विश्वनाथ महतो,बसंत महतो,गोविंद महतो,रमेश महतो,निर्मल महतो,गोपाल रजवार,गणेश सिंह,जितेंद्र महतो,चितरंजन महतो,नरेश शर्मा,कमल नाथ,डालचंद महतो,विनय सिंह तथा अन्य गण उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button