
राज्य के कई जिलों में तेज हवा और भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
राज्य ब्यूरो झारखंड / उमेश सिन्हा
रांची। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का व्यापक असर झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलो में पड़ा है। राज के कई जिलों में बुधवार की रात से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। तेज हवा और बारिश के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। कई जिलों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। वही चक्रवाती तूफान का असर परिवहन व्यवस्था पर भी पड़ी है। तूफान का असर रेलवे परिचालन पर भी देखा जा रहा है। अहले सुबह कोडरमा व हीरोडीह स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक विशाल पेड़ के गिर जाने से रेल परिचालन ठप हो गया है। पेड़ डाउन लाइन पर गिरी है।
इस वजह से नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर सुबह 5.30 बजे से 7.15 बजे तक खड़ी रही। वहीं नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दिलवा स्टेशन पर खड़ी रही। घटना के बाद आनन-फानन में गझंडी से टावर वैगन भेजकर पेड़ को हटाया गया। इसके बाद लाइन क्लियर होने के बाद करीब 7.15 बजे परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान अप लाइन की भी कई यात्री ट्रेनें हजारीबाग रोड, पारसनाथ व अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button