
नगरपरिषद डूंगरपुर बोर्ड की दूसरी बैठक में 22 बिन्दुओ पर चर्चा की गई ।
दक्ष शाह / उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट
शहर के विकास को लेकर बैठक:- कोर्ट और आवास के लिए नगरपरिषद नही देगी जमीन, बादल महल से फतेहगढ़ी तक बनेगा रोप-वे, कई मुद्दों पर बनी सहमति ।नगरपरिषद डूंगरपुर बोर्ड की दूसरी बैठक में 22 बिन्दुओ पर चर्चा की गई ।
सभापति अमृत कलासुआ की अध्यक्षता में कई बिंदओ पर सहमति बनी तो कुछ पर विरोध जताया गया । शहर विकास को लेकर कई कामो को लेकर पार्षदों ने हरी झंडी दी। बैठक में राज्य सभा सांसद हर्षवर्धन सिंह , उपसभापति सुदर्शन जैन मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button