30 अक्टूबर को मतदान, 2 नवम्बर को मतगणना- प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

जिला ब्यूरो रिपोर्ट सतना / सुधीर शुक्ला
सतना 28 सितम्बर 2021/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सतना जिले के विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्रमांक 62 रैगांव के उप चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर 2021 को मतगणना होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद से पूरे विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस आशय की जानकारी मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर राजेश शाही भी उपस्थित थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र रैगांव के उप चुनाव की सूचना और कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कार्यक्रमानुसार एक अक्टूबर 2021 को उप चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर होगी और 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान 30 अक्टूबर को होगा और मतगणना 2 नवंबर 2021 को की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा रैगांव के उप चुनाव कोविड प्रोटोकॉल के दायरे में होंगे। अभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 266 मतदान केंद्र हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक मतदाता संख्या वाले 47 मतदान केंद्र के सहायक केन्द्र सहित भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत कुल 313 मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं। 210 परिसरों में कुल 313 मतदान केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नुक्कड़ सभाओं में अधिकतम 50 व्यक्ति, सभाओं में 500 व्यक्ति और स्टार प्रचारकों की सभाओं में एक हजार से अधिक व्यक्तियों की अनुमति नहीं होगी। प्रचार सभा की वैरिकेटिंग होगी और सभा में उपस्थित व्यक्तियों की गणना भी की जाएगी। एसडीएम ग्रामीण रघुराजनगर और संयुक्त कलेक्टर एचके धुर्वे रिटर्निंग ऑफिसर होंगे तथा एसडीएम नागौद धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार बीके मिश्रा और प्रभारी तहसीलदार कोठी शैलेन्द्र बिहारी शर्मा सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में दो स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने की आवश्यक तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश और आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

#JansamparkMP

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.