
कोयले का अवैध कारोबारी अनूप पाठक गिरफ्तार रामगढ़ कोठार पुल के निकट भुरकुंडा पुलिस ने पकड़ा!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
रामगढ़। कोयलांचल के चर्चित अवैध कोयला कारोबारी अनूप पाठक को भुरकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती के नेतृत्व में पुलिस ने रामगढ़ कोठार पुल के निकट अनूप पाठक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनूप पाठक पर भुरकुंडा, पतरातू कांड संख्या 156/21, धारा 414/34 भादवि और 30 कोलमाईंस एक्ट और 33 वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताते चले की अनूप पाठक कोयले के अवैध कारोबार को लेकर पहले भी जेल जा चुका है। इधर बीते दिनों भुरकुंडा के पटेलनगर स्थित उसके डीपो में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 10 टन अवैध कोयला बरामद किया था। गिरफ्तारी अभियान में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती, अक्षय कुमार, नवीन कुमार, कुमुद बागे, सुमित पांडेय, पूरण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button