
पीड़ितों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया !
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़ /पीयूष पटनायक
रायगढ़ :प्रचार पद यात्रा के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो को पड़िगांव के पीड़ित महिला पुरुषों ने व्यथित होकर पेंशन दिलाये जाने की मांग संबंधी आवेदन पत्र ग्यारह लोगों ने दिये हैं।जिनकी पीड़ा को दूर करने के लिये ब्यूरो ब्लाक अध्यक्ष महिला विंग सरस्वती पटनायक ने जनपद पंचायत तमनार जाकर मुख्य कार्य पालन अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के ब्लाक अध्यक्ष डाॅ हरिहर प्रसाद पटेल, सचिव अनिता साहू,दुर्पति चौधरी, शांति महंत मौजूद थे।ज्ञापन में कहा गया है कि संलग्न आवेदन पत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुवे ग्राम पंचायत पड़िगांव निवासी सत्यभामा साहू,पवित्रा साहू को विधवा पेंशन और पूर्णिमा साहू, चंद्रकला साहू, जयंती शर्मा, धनमति साहू, पंचराम माझी, शंकर प्रसाद, परमानंद साहू,नारायण निषाद,तूहीराम अग्रवाल को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने की कृपा करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button