
सब की योजना सबका विकास(2022-23) अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उप विकास आयुक्त ने किया शुभारंभ
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: सबकी योजना सबका विकास (2022-23) अभियान के तहत सोमवार को समाहरणालय के ब्लॉक भी स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रखंड संसाधन दल के सदस्यों को दिए जाने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।*
*इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा में प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रखंड संसाधन दल के सभी सदस्यों से कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिए यह बहुत जरूरी है योजनाओं के चयन में ग्रामीणों की भी सहभागिता हो। इसी उद्देश्य सब की योजना सबका विकास अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उप विकास आयुक्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रखंड संसाधन दल के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण के दौरान बताई जाने वाली सभी बातों को ध्यान पूर्वक समझने एवं उनका पालन करने का निर्देश दिया!
इस दौरान मास्टर ट्रेनर ग्रामीण विकास विभाग श्री तापेश्वर प्रसाद के द्वारा प्रखंड संसाधन दल के सदस्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना 2022-23 के निर्माण में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस दौरान परियोजना अर्थशास्त्री जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, डीपीएम पंचायती राज जिला परिषद, डीपीएम जेएसएलपीएस, जल जीवन मिशन स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक, प्रखंड संसाधन दल के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button