
विधिक सेवा -सह- सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा/ रंजीत भगत
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार आज दिनांक 26/09/2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोड्डा एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से स्थानीय नगर भवन गोड्डा सहित जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ एक ही दिन विधिक सेवा -सह- सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन किया गया। स्थानीय नगर भवन गोड्डा के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डालसा गोड्डा के चेयरमैन श्री सत्य प्रकाश सिन्हा , डालसा के वाइस चेयरमैन सह उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री चंदन कुमार, डालसा के सचिव श्री दयाराम, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री वासुदेव प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कालानाथ, विधि शाखा प्रभारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अनिल टुडू के द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री चंदन कुमार के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। महोदय ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ विभिन्न स्टालों के माध्यम से आप जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से आपके आए आवेदनों (यथा:- प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजन ) को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संग्रह कर संबंधित विभागों को भेजा जाता है ताकि आपके आवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र हो सके। उन्होंने बताया कि यह शिविर 8 योजनाएं- मानवता, कर्तव्य, श्रमेंववंदते, तृप्ति, निरोगीभव: आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति के विषय पर केंद्रित है।
पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश ने कहा कि यहां पर तीनों विभाग (यथा:- ज्यूडिशरी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन) मौजूद है। आपके द्वारा जो भी समस्याएं हैं आप अपनी समस्याओं को यहां पर रख सकते हैं उनका निराकरण किया जाएगा। महोदय ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जो स्टॉल लगाए गए हैं वहां पर आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाए एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा जिले से आए हुए अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को न्यायिक सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। महोदय ने बताया कि झालसा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोड्डा एवं जिला प्रशासन के द्वारा जिला प्रशासन एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों में एवं सरकारी विभागों के द्वारा उक्त शिविरों का आयोजन किया गया है। उक्त शिविरों के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों का निबंधन एवं उक्त योजना अंतर्गत लाभुकों को मिलने वाले लाभ एवं वस्तुओं का उक्त शिविर में ही वितरण कर अधिक लोगों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य है।
डालसा गोड्डा के चेयरमैन श्री सत्य प्रकाश सिन्हा ने अपने संबोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में जानकारी दी एवं उपस्थित सभी लोगों से कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपके अधिकारों को पहुंचाने का एक माध्यम है, वह अधिकार आपको मिले उनकी जानकारी आपको जिला प्रशासन के माध्यम से दी जा रही है आप उनका लाभ अवश्य प्राप्त करें।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जो निम्न है:- स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, वित्तीय साक्षरता परामर्शदात्री केंद्र गोड्डा, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वच्छ भारत मिशन, JSLPS, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सामाजिक सुरक्षा विभाग सहित अन्य)। इन सभी स्टॉलों का निरीक्षण डालसा गोड्डा के चेयरमैन श्री सत्य प्रकाश सिन्हा , डालसा के वाइस चेयरमैन सह उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री चंदन कुमार, डालसा के सचिव श्री दयाराम, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री वासुदेव प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कालानाथ, विधि शाखा प्रभारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया एवं इनके अंतर्गत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन कृति वर्णवाल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button