
दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत एवं दूसरा व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो
वेस्ट बोकारो (घाटों): वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र बंजी के टांग टोला के समीप शनिवार को एक लोरी की चपेट में केदला सीसीएल भू गर्भ परियोजना के कर्मचारी चारलीस मांझी(55) की मौके पर ही मौत हो गई एवं दूसरा कर्मचारी पनू सिंह(50) की हालत नाजुक बनी हुई है। ये दोनों ग्राम फुसरी थाना चरही के निवासी थे। स्थानीय निवासियों ने बताया की ये दोनों परेज की और सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल (जे एच 02 वी 0686) से जा रहे थे। इसी क्रम में परेज की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही लोरी (जे एच 02 ए डब्लू 0738) अनियंत्रण होकर इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। मौके पर ही लोरी चालक लोरी छोड़ कर भाग गया। स्थानीय निवासियों द्वारा वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लोरी को वेस्ट बोकारो ओपी ले जाने का प्रयास की तभी गांव की प्रतिनिधित्व कर रही मांडू प्रमुख चंद्रमणि देवी ने थाना प्रभारी को मना कर दी और कहा की जब तक इनके कोई परिजन नही आ जाते और इनके परिवार में किसी एक को ज्वाइन लेटर नही मिल जाता है तब तक ये लोरी को हम नही ले जाने देंगे। इसके बाद थाना प्रभारी भू गर्भ परियोजना पदाधिकारी को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर भू गर्भ परियोजना पदाधिकारी पहुंचकर पुष्टि की चारलीस मांझी केदला भू गर्भ परियोजना का कर्मचारी था। ड्यूटी के दौरान यह ड्यूटी से भाग कर अपने घर को जा रहा था। इनका ड्यूटी समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे का होता है। घटना 12:30 बजे हुई है। इसका मतलब केदला भू गर्भ परियोजना अपने कर्मचारियों के साथ लापरवाही कर रही है। सीसीएल प्रबंधक को इसकी कोई जानकारी नही रहती है की कौन सा कर्मचारी काम में है और कौन काम से भाग गया। भू गर्भ परियोजना के द्वारा ज्वाइन लेटर न देने के कारण मृतक के परिजन धरना पर बैठ गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button