
पतरातू के अंबेडकर पार्क में विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति ने मनाया पहला स्थापना दिवस
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
पतरातू (रामगढ़)। जिला के पतरातू स्थित पीटीपीएस अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति का पहला स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष खुशबू देवी ने की। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड की संस्कृति नागपुरी गीत से शुरुआत की गई। अवसर पर विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति ने कई प्रस्ताव मंत्री एवं विधायक के समक्ष रखा जिसमें विस्थापित प्रभावित हुआ स्थानीय बेरोजगारों पीवीयूएनएल नवनिर्माण पावर प्लांट में स्थाई नौकरी, सीएसआर के तहत विस्थापित गांव में विकास, विस्थापितों का जमीन बकाया का भुगतान 2013 अधिनियम के तहत देने सहित कई मांगो को रखा गया। इस मौके पर रामेश्वर उरांव वित्त मंत्री झारखंड सरकार ने कहा कि झारखंड राज्य झारखंड के लोगों के लिए बना है। भाजपा के पास हजारीबाग में स्थानीय उम्मीदवार नहीं है। इसलिए वह बाहरी को टिकट देती आ रही है। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ कहा कि यहां सिर्फ खजाना लूटना चाहती है। यहां के विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए अंबा लड़ेगी। मेरा पूरा समर्थन रहेगा।
कोई भी कंपनी हो जिंदल हो या एनटीपीसी हो आदिवासियों की जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान प्रदीप साहू खुशबू देवी सुजीत पटेल अमित साहू नईम अंसारी, प्रेम कुमार, रंजन यादव, जोगिंदर खरवार, कृष्णा सिंह, गिरधारी गोप सहित अन्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button