
मेरा नमन स्वीकारो ओशो, प्रेम सुधा बरसाओ ओशो
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़ । ओशो धारा के जीवंत प्राणाधार, बड़े बाबा,श्रद्धेय श्री ओशो सिद्धार्थ औलिया जी के जन्मदिवस के अविस्मरणीय अवसर पर “ओशो ध्यान मंदिर” , दुसाध टोला व ओशोधारा संघ , रामगढ़ के तत्वावधान में एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम का श्री गणेश स्वागत भाषण , दीप प्रज्वलन एवं परम गुरु ओशो तथा बड़े बाबा की छवि पर सामुहिक पुष्पार्पण के साथ हुआ। आचार्य कमल बगड़िया व मां मीना बगड़िया की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन का संचालन स्वामी आनंद चैतन्य ( राज़ रामगढी ) तथा वाई ई आचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया।
दूसरे सत्र में लोक-कल्याण हेतु महामृत्युंजय मंत्र का सामुहिक जाप , महाआरती , सांस्कृतिक नृत्य की मां पायल सिंह द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति के पश्चात केक काटा गया एवं बड़े बाबा के दीर्घायु होने की कामना की गई।
तीसरे व अंतिम सत्र में विगत दिनों ज़ूम एप पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे झारखंड का प्रतिनिधित्व करने तथा भूरि-भूरि प्रशंसा पाने वाली मां पायल सिंह एवं मां शिवांगी गुप्ता को गुरुकृपा सम्मान से नवाजा गया। आभार ज्ञापन अशोक गुप्ता ( गुप्ता मोबाइल ) तथा मनोज गुप्ता ( गिफ्ट हाऊस ) ने संयुक्त रूप से किया।
इसके पश्चात प्रसाद वितरण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अयोध्या जी , शिव शंकर जी , मोहन जी , सुनिता सिंह , मां रानी , मां स्वाति , शिव कुमार जी , सुधीर जी , मनोज वर्मा , अजय गुप्ता , मां नेहा , मां रश्मि , हर्षवर्धन जी सहित रामगढ़ ओशोधारा संघ के अन्य कई साधकगण उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button