
सस्ती दवा की दुकानें होंगी रायगढ़ में संचालित!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़ / पीयूष पटनायक
कलेक्टर भीम सिंह ने रायगढ़ शहर के पब्लिक सोसायटी और मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली गयी। बैठक में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एन केशरी उपस्थित थे। नगर निगम कमिश्नर जयवर्धन ने उपस्थित मेडिकल स्टोर संचालकों को योजना की जानकारी दी।
बहुत ही कम दर पर, नगर निगम क्षेत्र में दो और जिले के नगर पंचायत तथा नगर पालिका परिषद में एक एक दवा की दुकान संचालित की जायेगी। योजना के नियमानुसार जरूरतमंद लोगों को प्रिंट रेट में पचास प्रतिशत से अधिक छूट देते हुए दवाइयां बिक्री की जायेंगी। जितनी छूट मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा दी जायेगी, उन्हें नियमानुसार टेंडर दिया जायेगा। गाइडलाइन के अनुसार अर्बन पब्लिक सोसायटी द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों को पंद्रह साल की लीज पर अनुबंध किया जायेगा। इसमें जरूरतमंद लोगों सहित सरकारी अस्पतालों,शहर में संचालित मेडिकल मोबाइल यूनिट में ब्रांडेड दवाओं की सप्लाई सस्ती दवा दुकान से की जायेगी। वर्तमान में शासन द्वारा बीस ब्रांडेड जेनेरिक दवाई कंपनी का चिन्हांकन किया गया है। इन्हीं कंपनियों की दवाइयां सस्ती दवाई दुकान में बिक्री की जायेंगी।स्टोर संचालक वन विभाग के संजीवनी के प्रोडक्ट और सस्ती दवाई की बिक्री कर सकेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button