
बालाघाट जिले में पहला डोर टू डोर मोबाइल डिस्पेंसर का उद्घाटन !
बालाघाट जिले में पहला डोर टू डोर मोबाइल डिस्पेंसर का उद्घाटन २१ सितम्बर को साई समर्थ पेट्रोलियम बिरसा में किया गया।क!र्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजलित कर गणेश जी का आवाहन कर किया गया ।
कर्याक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण कुमार छेत्रिये प्रबंधक जबलपुर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड बताया की इस सेवा के शुरु होने से डीजल आपको साइट पे मिलेंगा।जिसे समय की बचत होगी और व्यापर को बढ़ावा मिलेंगा।
राघव मित्तल सहायक मैनेजर ने बताया की ये डिस्पेंसर यूनिट पूरी तरह तकनीक से लेस्स है।ये घर घर जा कर डीजल की सप्लाई मोबाइल डिस्पेंसर यूनिट के द्वारा करेंगा।जो की अपनी सेवा चौबीसो घंटे सातो दिन देगा ।सहायक मैनेजर ने बताया डिस्पेंसर यूनिट के ड्राइवर और हेल्पर दोनों की कुल बिमा ८लख रूपये का होगा।डिस्पेंसर यूनिट में सुधता एवं मात्रा पर एक विशेष तरह का सेंसर काम करताहै।ईसकी क्षमता ३००० किलो लीटर से ६०००किलो लीटर तक होती है।
इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर प्रवीण कुमार एवं संदीप कुमार सीनियर मैनेजर हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस के साथ फीता काट कर मोबाइल डिस्पेंसर यूनिट का उद्घाटन किया।कर्याक्रम में मुख्य रूप से हेमेंद्र ठाकरे !प्रोप्रिएटर पटेल ट्रेडर्स ,sms कंपनी से प्रवीण सिंह,DCS से पांडेय जी , टेक्नो माइन से सत्या चौधुरी,भॉस्कर रेड्डी एवं क्षेत्रीय गढ़मान्य जानो की उपस्थिथि रही !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button