
स्कूल परिसर में मानवाधिकार एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता शिविर आयोजित!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ /जतिंदर पाल सिंह
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा बालकों मिनीमाता हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में मानवाधिकार एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया सर्वप्रथम मंच में विराजमान अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के ब्लॉक संरक्षक दीपक शर्मा ने बच्चों को अपने संबोधन में मोबाइल के विषय में जानकारी दी कहा कि मोबाइल से बच्चों को दूरी बनाए रखनी चाहिए क्योंकि बच्चे अक्सर ऑनलाइन पढ़ाई के आड़ में वीडियो गेम खेलते हैं जिसके चलते उनके पढ़ाई में दुष्प्रभाव पड़ता है। और कई बार विडियो गेम में पैसे के लालच में आकर पैसे के ठगी के शिकार हो जाते हैं। बच्चों से विशेष आग्रह किया कि केवल पढ़ाई में ध्यान देवे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के मिडिया आॅफीसर दिब्येन्दु मृधा ने अपने संबोधन में मानवाधिकार में शिक्षा विषय को लेकर बच्चों को बताएं कि मानव अधिकार शिक्षा, शिक्षा का एक अनिवार्य अंग है।मानव अधिकार शिक्षा का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी एवं छात्र समाज में परिवर्तन लाने तथा समाज का साथ देकर चलने की योग्यता विकसित की या शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बना सके और समाज आर्थिक विकास के लिए कोई क्षमता के साथ जुड़ सकें शिक्षा उनके जीवन स्तर में सुधार लाती है। स्वास्थ्य विभाग के सुश्री रश्मि लक्ष्मण ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखना चाहिए और एड्स के बारे में विस्तार में बताएं कि दूषित ख़ून से या एक व्यक्ति के लगाएं निडिल को दूसरे व्यक्ति को लगने से भी एड्स के शिकार हो जाते हैं । इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए और एड्स से बचाव के लिए अपना इलाज समय पर इलाज करना चाहिए। मिनीमाता हायर सेकंडरी स्कूल कल्याण शिक्षण समिति के सचिव एवं बालकों ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम को धन्यवाद दिया और कहा आपके टीम ने हमारे विद्यालय में आकर बच्चों को मानव अधिकार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर सहानी कार्य कर रहे हैं जिससे चलते बच्चों का विकास हो सकेगा और सही मार्ग में चलकर स्कूल एवं देश का विकास करने में सहयोग प्रदान करेंगे। अंत में भाजपा पार्षद एवं नेता-प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सभी सदस्य जो लोगों तक मानव अधिकार को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश को धन्यवाद दिया।
मिनीमाता हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा उपस्थित मंच के राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के ब्लॉक संरक्षक दीपक शर्मा, मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो मिडिया आॅफीसर दिब्येन्दु मृधा, स्वास्थ्य विभाग के सुश्री रश्मि लक्ष्मण, भाजपा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, कल्याण समिति सचिव दुष्यंत शर्मा, कल्याण समिति सहसचिव गिरीश शर्मा, प्राचार्य भोजेन्द्र सिंह भाजपा महामंत्री सुमित तिवारी, शिक्षका माधुरी सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनीमाता हायर सेकंडरी स्कूल बालकों नगर के शिक्षकगण एवं बच्चों का विशेष योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button