
निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने की मुद्दा उठाया !
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट असम
कई निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने की मुद्दा उठाते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो नगांव जिला के अध्यक्ष पंकज खेतावत और सचिव दीपक ज्योति देऊरी, मिडिया प्रभारी अजय महतो ने आज स्कूल इंस्पेक्टर मिडुल नाथ से मुलाकात कर उन्हें फुलाम गमछा से स्वागत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की आर्थिक अवस्था को बदतर कर दिया है और ऐसी परिस्थिति में कई निजी स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर अभिभावक गण काफी परेशान हैं। सनद रहे कि इस मामले में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एक निर्देश जारी कर स्पस्ट रुप से मनमानी फीस पर रोक लगाने आदेश जारी किए जाने की बाद भी अनावश्यक रूप से वसूले जा रहे गेम फीस, बिल्डिंग फीस,कंप्यूटर फीस,बस फीस इत्यादि फीसों पर रोक लगाने के लिए स्कूल इंस्पेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो नगांव जिला कमिटी ने उनसे अनुरोध किया । स्कूल इंस्पेक्टर मिडुल नाथ ने इस मामले में ऊंचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button