
सामाजिक समरसता के लिये कार्य करना मानव धर्म !
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़ /पीयूष पटनायक
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह के निर्देशन में राज्य भर में ब्यूरो के उद्देश्यों और कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के लिये लोगों को संगठित किया जा रहा है। तमनार ब्लाक में इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।ब्यूरो की टीम जोबरो गांव में उपस्थित होकर ग्रामीणों की सादगीपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष महिला विंग सरस्वती पटनायक, उपाध्यक्ष आरती राठिया,दुरपति चौधरी, सावित्री,सेवती महंत,हेमी भोय,भूरी बाई गुप्ता, ओमप्रकाश राठिया, विश्वनाथ,लक्ष्मण सिदार,रिधी सहित ग्रामवासी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए ब्यूरो ब्लाक अध्यक्ष डाॅ हरिहर प्रसाद पटेल राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मानवाधिकार को प्रोत्साहित संरक्षित करने के लिये विश्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिससे भाईचारे की भावना में सकारात्मक रचनात्मक वृद्धि हो।सब लोग एक-दूसरे के दुःख सुख में समर्पित भाव से सहयोगी बनें। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि दूसरे व्यक्ति के मानवीय मूल्यों और अधिकारों का हनन होता हो। डॉ हरिहर पटेल ने बताया कि शासन के द्वारा अनेकों लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है,उनका लाभ उठावें।जिन बच्चों के माता-पिता या अभिभावक की कोरोना से अकाल मृत्यु हो गई है,उन सभी बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक समरसता के लिये कार्य करना ही मानव धर्म है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button