
जेपीसी के नक्सली राजेश गंझू हथियार के साथ गिरफ्तार हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जिला ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग / झारखंड
चरही (हजारीबाग)। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार करमा पूजा के दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिष्णुगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एक उग्रवादी को धर दबोचा है।
गुप्त सूचना पर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की 22/बीएन बटालियन चरही थाना क्षेत में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में जेपीसी के एक सदस्य राजेश गंझु उर्फ बिपुल गंझु को गिरफ्तार किया गया है। वही दो अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा । गिरफ्तार उग्रवादी के पास से प्वाइंट 315 बोर का एक राइफल व प्वाइंट 315 बोर का 9 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। वही अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहा।भागने वाला में सिकन्दर मुंडा व सूरज मुंडा का नाम शामिल है जो चरही थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया गया है।
सीआरपीएफ की टीम तीन दिनों से लगातार छापेमारी अभियान जारी था । खोजी कुत्ते की मदद से हथियार को बरामद किया गया है। बताते चले की चरही कांड संख्या 90/21 दिनांक 17 सितम्बर विभिन्न धारा आर्म्स एक्ट 17 सीएल आदि दर्ज है ।गिरफ्तार उग्रवादी व इनके सहयोगी द्वारा विस्थापित प्रभावित मोर्चा के रामकिशोर मुर्मू के घर में लेवी वसूली हेतु घटना का अंजाम दिया गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button