
भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री अरुण हलदर ने किया रामगढ़ जिले का दौरा
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली के माननीय उपाध्यक्ष श्री अरुण हलदर ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा डी में हुई नाबालिग छात्रा की हत्या के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से इस संबंध में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की। जिसके उपरांत उन्होंने सीसीएल बड़का सयाल क्षेत्र के अतिथि गृह में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं जीएम बड़का खयाल क्षेत्र श्री अमरेश सिंह के साथ बैठक कर मामले पर की जा रही कार्रवाई तथा परिवार के सदस्य को उपलब्ध कराई जा रहे मुआवजा राशि सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी ली।
बैठक के दौरान माननीय उपाध्यक्ष ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने, प्रावधानों के अनुसार मुआवजा राशि देने तथा विभिन्न योजनाओं के लाभ सहित हर संभव मदद परिवार के सदस्यों को देने का निर्देश दिया।
उपाध्यक्ष के दौरे के दौरान निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, अनुसंधान पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिले के उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू, अंचल अधिकारी पतरातु, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button