
एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, सात कारतूस, चार मोबाइल बरामद!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड/ उमेश सिन्हा
रामगढ़। पुलिस ने पतरातू थाना क्षेत्र के उचरिंगा में छापेमारी कर चार कुख्यात अपराधियों को हिरासत में लिया है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू के उचरिंगा में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया।
जिसमें तीन अपराधी पकड़े गये। जिनके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, सात कारतूस और चार मोबाईल बरामद हुआ है। अपराधियों की निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। चारों अपराधी पतरातू क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सभी पूर्व के कई कांडों में फरार और वांछित हैं। अपराधी अमन साहू गिरोह के बताये जा रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button