
पाँच महीने बाद माता का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुला , गिरीडीह सांसद ने की पुजा अर्चना
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
प्रख्यात सिद्धपीठ माँ छिन्नमस्ता का दरबार आज पाँच महीने बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया । आज प्रथम श्रद्धालुओं के बतौर गिरीडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने विधि विधान से पुजा अर्चना की । इसके पूर्व झारखंड सरकार की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सभी धार्मिक स्थलों को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया गया , इसी के तहत् गुरुवार को माँ छिन्नमस्ता का दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया । आज अहले सुबह 4 बजे माता के दरबार का पट् खोला गया एवं पुजारियों द्वारा सर्वप्रथम साफ सफाई के उपरांत माता को स्नान कराया गया तदुपरांत पुरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य आरती एवं माता की पुजा अर्चना की गई । पाँच महिने बाद मंदिर खुलने पर श्रद्धालुओं के चेहरों की चमक देखते ही बनती थी । सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी गर्भगृह से पुजनोपरांत नारियल बलि दी एवं मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा से रक्षासूत्र बँधवाया तत्पश्चात आम श्रद्धालुओं को कोविड 19 के दिशानिर्देशों के तहत् पुजा अर्चना कराई जाने लगी , मंदिर के पुजारियों द्वारा भी कोरोना दिशानिर्देशों का बखूबी पालन किया जा रहा है । मंदिर परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग , सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है तथा श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगानी है । पुजा करने के बाद मंदिर न्यास समिति के सचि सुभाशीष पंडा , वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा, गुड्डू पंडा , लोकेश पंडा सहित अन्य पुजारियों ने सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी को चुनरी ओढा़कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मंदिर खुलवाने के लिए के लिए लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था अंततः सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी । मंदिर के साथ अनेक लोगों की भावना और आस्था के साथ हीं साथ रोजी रोटी एवं जीतन यापन का श्रोत भी जुड़ा हुआ है । मंदिर खुलने के साथ ही लोगों ने राहत की साँस ली तथा इस कार्य से जुड़े लोगों के चेहरे चमक उठे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button